वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध पार्किंग और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की। अभियान के दौरान कई दोपहिया और चारपहिया वाहन हटवाए गए, जबकि दुकानों के आगे फैलाए गए सामान को जब्त किया गया।
थाना प्रभारी मिर्जामुराद ने बताया कि यह अभियान आमजन की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए चलाया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि आगे से अवैध रूप से पार्किंग करने या सड़क पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे जाम की समस्या में काफी राहत मिलेगी।
Tags
Trending

